क्या सच मे रद्द होंगे 100 रुपये के पुराने नोट: RBI ने क्या बयान दिया इस मुद्दे पर
आपको बता दे की हाल ही मे एक न्यूज़ सोशल मीडिया पर बहोत ही ज्यादा वायरल हुई की RBI ने 100 रुपये की पुरानी नोट की बंद करने का आदेश दिआ है. काफी तहकीकात के बाद बैंक अधिकारीयों का कहना है की इस न्यूज़ को महेज़ ऐ अफवाह समझा जाये। RBI ने ऐसा कोई बयान नहीं दिआ था। साथ ही बैंक अधिकारियों ने ये भी कहाँ की नोट बंदी ने भारत को पहले ही बहोत नुकशान पहुंचया है इससे भारत की आर्थिक स्थिति काफ़ी ज्यादा बिगड़ गयी है।
वायरल हुए इस न्यूज़ मे कहाँ जा रहा था की पुराने 100 रुपये के नोट 31 मार्च 2024 तक ही चलेंगे जिसके चलते काफी दूकानदार इस नोट को लेने मे काफी हिचकिचाहट महसूस कर रहे थे। क्या सच मे RBI ने ऐसा कुछ बयान दिआ है ऐसा कहकर लोग RBI को टैग करने लगे। जवाब मे RBI ने टैग करते हुए कहाँ की हमने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है ये सब महेज़ सोशल मीडिया के ज़रिये फैलाई गयी झूठी अफवाहे है।
क्या सच मे रद्द होंगे 100 रुपये के पुराने नोट: RBI ने क्या बयान दिया इस मुद्दे पर