खुद का AI Chatbot बनाकर कमाओ पैसा, OpenAI खोलने जा रहा है GPTs स्टोर
OepenAI GPTs Store: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है GPTs स्टोर आपको बता दे की ये स्टोर पिछले साल नवंबर मे ही खुलने वाला था लेकिन कुछ रीज़न की वजह से इसे टाल दिया गया था जो की अब इस साल 2024 मे open होगा।
आप भी बना सकते है अपना AI App और कमा सकते है पैसा:
आपको बता दे की ओपनएआई ने अपने एआई चैटबॉट चैटजीपीटी के कस्टम संस्करण पेश करने की घोषणा की, जिसे लोग एक विशिष्ट उद्देश्य के लिए बना सकेंगे। जो उनके दैनिक जीवन मे काफ़ी सहायक होगा।
उदाहरण के लिए यह आपके बच्चों को गणित सिखाने में मदद कर सकता है, या स्टिकर डिज़ाइन करने में मदद कर सकता है.
Earn money with GPTs: कंपनी ने अपने पहले डेवलपर्स सम्मेलन के दौरान कहा था की “कोई भी आसानी से अपना GPT बना सकता है, किसी कोडिंग की आवश्यकता नहीं है. आप इन्हें अपने लिए बना सकते हैं, केवल अपनी कंपनी के आंतरिक उपयोग के लिए, या हर किसी के लिए.” आने वाले महीनों में, आप इस आधार पर भी पैसा कमा पाएंगे कि कितने लोग आपके जीपीटी का उपयोग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े ↘️
Vivo flying drone camera: अब हवा मे उड़ते हुए लेगा तस्वीर। 200 MP कैमरा 6900 mAh बैटरी