Oppo Reno 11 Pro ,लॉन्च हुआ oppo का धमाके दार फ़ोन,10 मिनट मे बैटरी फुल, जानिए फीचर्स और कीमत
Oppo Reno 11 Pro: दोस्ता क्या आप भी oppo के फ़ोन मे इंटरेस्ट है। और oppo मे एक वैल्यू फॉर मनी फ़ोन ढूढ रहे है। तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं क्यों की आओ बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है क्यों की हम लेका आये है आप के लिए आज oppo 11 सीरीज का सबसे बेस्ट और लेटेस्ट फ़ोन। जी हाँ दोस्तों सही सुना आपने। आपको बता दे की oppo ने अपने 11 सीरीज मे Oppo Reno 11 pro
को लॉन्च किया है जिसमे एक से बढ़ कर एक दमदार फीचर्स मौजूद है और आज के इस ब्लॉग पोस्ट मे हम इसी फ़ोन के बारे मे बात करने वाले गई।
Highlight points,Oppo Reno 11 Pro:
Camera
Display
Processor
Storage
Battery
ये वो कुछ खास पॉइंट्स है दोस्तों जो एक नया फ़ोन लेते समय काफ़ी ध्यान मे रखना चाहिए और हम आपको इसी जे बारे मे बताएँगे।
Camera: Oppo Reno 11 Pro के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको रियर कैमरे मे 50MP बैक कैमरा साथ मे 32MP का टेलीफ़ोटो सेन्सर देखने को मिलेगा वागी सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट मे 32 मेगा पिक्सेल का सेल्फी camera मिलेगा।
Display : इस फ़ोन की डिस्प्ले आपको 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की मिलने वाली है आपको बता दे की ये फुल hd अमोलेड डिस्प्ले गई इसमें आपको 2412×1080 का स्क्रीन रिज्यूलेशन के साथ
950 निट्स तक का ब्राइटनेस सपोर्ट भी देखने को मिलेगा
Processor : बात करें इस फ़ोन मे लगे processor की तो इसमें आपको snapdragon 778 G का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो इस फ़ोन को एक गेमिंग फ़ोन भी बनता है।
Storage: storage की बात करें तो Oppo Reno 11 Pro मे आपको अभी एक ही वेरिएंट मिल रहा है जो की 12GB RAM और 256GB ROM के साथ आने वाला है।
Battery: कोई भी फ़ोन लेते समय दोस्तों हमारा ध्यान सबसे पहले बैटरी बैकअप की तरफ जरूर जाता है। लेकिन आपको बता दू कु इस फ़ोन का बैटरी बैकअप काफ़ी जबरदस्त होने वाला है Oppo Reno 11 Pro मे आपको 80W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4600mAh की बैटरी मिलने वाली है।
Oppo Reno 11 Pro price in india : बात करें अगर इस फ़ोन की कीमत की तो ये फ़ोन 12/256GB के साथ 39,999 रूपये मे मिलेगा।