Redmi Note 12 5G,लॉन्च हुआ रेडमी का 5G दमदार फीचर वाला फ़ोन, जानिए कीमत और फीचर
Redmi Note 12 5G:– अगर आप भी रेडमी के फ़ोन मे एक नये veriant के इंतजार मे थे और बजट मे ढूढ रहे थे एक धमाकेदार फीचर वाला फ़ोन तो ये आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। बता दे की रेडमी ने Redmi Note 12 5G फ़ोन को लॉन्च किया है जिसमे की एक से बढ़कर एक फीचर मौजूद है आपको बता दे की ये फ़ोन एंड्राइड 12 के ऑपरेटिंग सिस्टम पे काम करेगा। और जानकारी के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।
Highlight points Redmi Note 12
Camera
Display
Processor
Storage
Battery
Price
सबसे पहले हम आपको बताते चले की ऊपर हमने कुछ खास पॉइंट्स मेंशन किये है जिनके बारे मे एक नया फ़ोन लेते समय काफ़ी पूछ ताछ की जाती है। फ़ोन लेते समय आपके साथ कोई धोखा ना हो इसलिए हम आगे उन्ही points के बारे मे बात करने जा रहे है।
Camera :– इस फोन मे आपको 48MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप फ़्लैश लाइट के साथ मिलेगा। बात करें सेल्फी कैमरा की तो फ्रंट मे 13MP का एक सेल्फी camera आता है।
Display :– डिस्प्ले की तरफ नज़र डाले तो इसमें 6.7 इंच की HD+ अमूलड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है| साथ ही इसमें 1080×2400 का स्क्रीन रिज्यूलेशन देखने को मिलेगा |
Processor:- Redmi note 12 मे आपको SM4375 स्नैपड्रैगन 4 Gen1 ऑक्टा कोर का processor देखने को मिलेगा जो की इस फ़ोन को एक gaming फ़ोन की दिशा दिखाता है।
Storage:– redmi के इस फ़ोन मे ram के 3 ऑप्शन दिए गए है जिसमे 4GB,6GB,8GB शामिल है वही ROM के 2 ऑप्शन है एक 128GB और दूसरा 256GB है
Battery :– बात करें इस फ़ोन मे लगी बैटरी की तो इसमें आपको 33 W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है आपको बता दे की ये फ़ोन तकरीबन 20 मिनट मे 50% चार्ज हो जायेगा |
Redmi note 12 Price in india
बात करें अगर इस फ़ोन के कीमत की तो कीमत की स्टार्टिंग price 15,999 रूपये है और टॉप veriant की price 18,999 तक जाती है।