5 Best Mobile phone under ₹20000 in 2024, Top 5 selling phone, 20,000 से कम कीमत वाले फ़ोन
1). MOTO G54: Moto G54 Motorola द्वारा लॉन्च किया गया फ़ोन है जो कम बजट मे एक बेटर परफॉरमेंस देता है आप इसका लुक नीचे दिखाई फोटो मे ले सकते है।
Specifications of Moto G54: दोस्तों इस फ़ोन मे आपको कम कीमत मे काफी अच्छे अच्छे फीचर्स मिलने वाले है अगर आप भी कम बजट मे एक अच्छे फ़ोन की तलाश मे है तो ये पूरी पोस्ट जरूर पढ़े। दोस्तों इस फ़ोन मे आपको MediaTek Dimensity 7020 का processor सेटअप मिलने वाला है साथ ही 8GB RAM और 128 GB ROM का स्टोरेज सपोर्ट। इसके कैमरा की बात करें तो रियर साइड मे 50MP+ 8MP तथा फ्रंट साइड मे 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेगा। बैटरी की तरफ नज़र डाले तो MOTO G54 मे 30W टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलने वाली है। साथ ही 6.5 इंचेस की IPS LCD डिस्प्ले लगी हुई है।
MOTO G54 price in india:
बात करें इस फ़ोन की कीमत की तो ये फ़ोन आपको इंडिया मे 15,499 रूपए तक मिल जायेगा।
2). Realme 11 : Realme का ये फ़ोन आपके लिए एक बेहतरीन मौका लाया है जो कम कीमत पर एक बेटर परफॉरमेंस और बेटर लुक देने वाला है। नीचे आप इस फ़ोन की तस्वीर देख सकते है।
Specifications of Realme 11 : realme के इस फ़ोन मे आपको MediaTek Dimensity 6100 plus का processor सेटअप लगा हुआ है इसके स्टोरेज मे मे आपको 8GB का RAM और 128 GB का ROM मिलने वाला है। कैमरा की बात करें तो 108MP+2MP का रियर कैमरा तथा फ्रंट कैमरा मे 16MP का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।67W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस फ़ोन मे 5000mAh का बैटरी सेटअप मिल रहा है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 इंचेस की IPS LCD डिस्प्ले लगी हुई है।
Realme 11 price in india : इस फ़ोन की pricing की बात करें तो इंडिया मे आप ये फ़ोन 16,499 रूपये तक ले सकेंगे।
5 Best Mobile phone under ₹20000 in 2024, Top 5 selling phone, 20,000 से कम कीमत वाले फ़ोन
3). Oppo A71 5G : oppo Mobile कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया ये फ़ोन काफी ज्यादा बिकने वाले फोन मे से एक है इसके पीछे का कारण है इसका लुक और कम कीमत के साथ अच्छे फीचर। आप इस फ़ोन को नीचे की तस्वीर मे देख सकते है।
Specifications of Oppo A79 5G : ये फ़ोन MediaTek Dimensity 6020 के processor सेटअप के साथ आता है इसमें आपको 8GB RAM और 128GB ROM का स्टोरेज सपोर्ट देखने को मिलता है। कैमरा की बात करें तो इसके बैक साइड मे 50MP+2MP का कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड मे 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है। इसके साथ 33W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गयी है। डिस्प्ले की तरफ नज़र डाले तो इस फ़ोन मे 6.7 इंच की IPS LCD डिस्प्ले लगी हुई है।
Oppo A79 5G price in india: oppo के इस फ़ोन की कीमत के बारे मे बताते चले की इंडिया मे ये फ़ोन 16,999 रूपये मे अमेज़न पर ले सकते है।
4). Oneplus Nord CE3 Lite 5G: इस फ़ोन के बारे मे बताने से पहले बता दू की आपको 20 हज़ार से कम कीमत पर oneplus का फ़ोन मिल रहा है आपके लिए इससे बड़ा मौका और क्या हो सकते है आप इस फ़ोन की तस्वीर नीचे देख सकते है।
Specifications of Oneplus Nord CE3 Lite 5G: oneplus के इससे ज़बरदस्त फ़ोन के specifications के बारे मे बात करें तो इसमें आपको snapdragon 695 का processor मिल रहा है इसके अलावा 8GB RAM और 128 GB ROM का storage सपोर्ट है। बात करें इससे फ़ोन के कैमरा की तो इसके रियर साइड मे 108MP+2MP+2MP का कैमरा सेटअप और फ्रंट साइड मे 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। बैटरी की तरफ नज़र डाले तो इसमें आपको 67W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा इस फ़ोन मे 6.7 इंचेस की IpS LCD डिस्प्ले लगी हुई है।
Oneplus Nord CE3 Lite 5G price in india :
India मे इससे फ़ोन की कीमत 19,999 रूपये है आपको ये फ़ोन फिलिपकार्ट और अमेज़न पर भी मिल जायेगा।
5). Samsung Galexy M34 5G : कोरियन मोबइल कंपनी सैमसंग का ये फ़ोन Samsung Exynos 1280 processor के साथ आता है इसमें आपको 6GB का RAM मिल जाता है बात करें इसके कैमरा की तो इसके बैक साइड मे 50MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलता है बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसके फ्रंट साइड मे आपको 13MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेगा।
बैटरी बैकअप मे 6000mAh की बैटरी 25 W चार्जिंग के साथ डाली गयी है इस फ़ोन मे आपको 6.5 इंच की सुपर अमूलड डिस्प्ले मिलने वाली है।
Samsung Galexy M34 5 G price in india :
India मे इससे फ़ोन की कीमत 15,999 रुपए है आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है।