Vivo X100 और vivo x100 Pro : आज हुई लॉन्च वो भी 50 MP ट्रिपल कैमरा के साथ

Vivo X100 और vivo x100 Pro : आज हुई लॉन्च वो भी 50 MP ट्रिपल कैमरा के साथ

Introduction :
आज के इस ब्लॉग मे हम बात करने वाले हकी vivo x100 सीरीज़ के फ़ोन के बारे मे vivo ने आज यानि की 4 जनवरी 2024 को अपनी x100 सीरीज़ के दो फ़ोन vivo X100 और Vivo X100 pro को लॉन्च किया है इन दोनों फ़ोन मे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले, 50MP के ट्रिपल कैमरे और 5,000mAh की बैटरी मिलने वाली है

Vivo X100:
Vivo का ये फ़ोन 6.7 इंच FHD+AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है जिसकी डिस्प्ले मे 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट मिलने वाला है। Vivo के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज है।
Vivo X100 के कैमरे में एक 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलने वाला है। और सेल्फी के लिए, vivo x100 में एक 32MP का कैमरा मिलेगा।
Vivo x100 मे 80W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलने वाले है जोकि यूजर को बेस्ट परफॉरमेंस देने मे सक्षम होगी।

Reed more…

Vivo X100 Pro:

Vivo के x100 pro मॉडल मे आपको 6.7 इंचेस का QHD+AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट मिलने वाला है x100 pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर, 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज मिलने वाला है।
Vivo X100 pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 48MP का टेलीफोटो कैमरा और एक 8MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए, vivo x100 pro में एक 44MP का कैमरा है।
Vivo X 100 की बैटरी के बारे मे बात करें तो इसमें एक 5,000mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

vivo X100 price :
अगर कीमत की बात करें तो x100 मे दो veriant आने वाले है जिसमे की 8/128 GB जो की ₹54,999 मे मिलने वाला है और दूसरा veriant 12/256 GB जो की ₹59,999 मे मिलने वाला है।

Vivo X100 pro price:
अगर pro मॉडल की बात करें तो इसमें भी दो veriant मिलने वाले है जिसमे एक 12/256 GB जिसकी कीमत ₹64,999 होने वाली है और दूसरा veriant 16/512 GB जिसकी कीमत ₹69,999 होने वाली है।

Vivo flying drone camera: अब हवा मे उड़ते हुए लेगा तस्वीर। 200 MP कैमरा 6900 mAh बैटरी

Leave a Reply