Infinix smart 8 plus, 8 हज़ार से भी कम दाम पर मिल रहा है infinix का ये फ़ोन, जानिए फीचर और कीमत,
Infinix smart 8 plus: दोस्तों आप को जानू कर ख़ुशी होगी कि infinix ने अपने स्मार्ट सीरीज कि infinix smart 8 plus फ़ोन को लॉन्च कर दिआ है अब आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते है इससे फ़ोन कि कम कीमत मे आपको एक से बढ़ कर एक अच्छे अच्छे फीचर मिल रहे है। फ़ोन मे आपको 6000mAh कि बैटरी मिल जायेगी साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। प्रोसेसर कि बात करें तो इससे फ़ोन मे आपको मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट मिल जायेगा। इससे पोस्ट मे हमने इससे फ़ोन के बारे मे पूरी जानकारी दी है अगर आप इससे फोन मे इंट्रेस्ट रखते है तो पोस्ट को पूरी जरूर पढ़े।
Camera Quality of Infinix smart 8 plus!
दोस्तों कोई भी फ़ोन हो हम उसे खरीदने से पहले उसकी कैमरा क्वालिटी जरूर चेक करते है। लेकिन इससे फ़ोन मे चिंता करने कि कोई बात नहीं है क्यों कि इससे फ़ोन मे एक बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस देखने को मिल रही है। बता दे कि infinix smart 8 plus मे आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एआई लेंस ऑफर कर रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है।
Display Quality of Infinix smart 8 plus!
डिस्प्ले कि बात करें तो infinix के इस फ़ोन के डिस्प्ले मे आपको 500निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा 1612×700 पिक्सेल का स्क्रीन रिज्यूलेशन मिलता है। साथ ही इस फ़ोन कि डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आती है।
Processor Quality of Infinix smart 8 plus!
प्रोसेसर जो कि किसी भी फ़ोन मे एक अहम भूमिका निभाता है। किसी भी फोन को खरीदने से पहले उसके प्रोसेसर के बारे मे जानू लेना बेहद जरूरी है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस फ़ोन मे मीडियाटेक हीलियो G36 का प्रोसेसर डला हुआ है। इस प्रोसेसर के साथ इस फोन मे आप अच्छी गेमिंग कर सकते है।
Battery Quality of Infinix smart 8 plus!
बात करें इससे फ़ोन मे लगे बैटरी सेटअप कि ती जिस तरह infinix ने बाकी फीचर्स देने मे कोई कसर नहीं छोड़ी है। कंपनी ने फ़ोन मे 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh कि बैटरी डाली हुई है। 45 मिनट मे इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जायेगी। आप सिंगल चार्ज मे इससे फोन को पूरे दिन आराम से चला सकते है।
Storage Quality of Infinix smart 8 plus!
बता दे कि इस फ़ोन के स्टोरेज सपोर्ट मे आपको एक ही ऑप्शन मिलने वाला है जिसमे कि 4GB RAM और 128GB ROM मिलेगा।
Colours Options of Infinix smart 8 plus!
आप इससे फ़ोन को 3 कलर मे खरीद सकते है जिसमे Galaxy White, Shiny Gold, and Timber Black शामिल है नीचे दिए गए फोटो मे आप तीनो कलर्स को देख सकते है।
Infinix smart 8 plus Price in india?
इंडिया मे आप इससे फ़ोन को 7,799 रूपये मे खरीद सकते है बता दे कि आज दिनांक 09/03/2024 को इस फोन कि लौंचिंग थी ये उसके लॉन्च price है इसमें ऑफर लगा कर आप इसे और सस्ते दाम पे खरीद सकते है।
Infinix smart 8 plus, 8 हज़ार से भी कम दाम पर मिल रहा है infinix का ये फ़ोन, जानिए फीचर और कीमत,