Moto X50 Ultra, आ गया है दुनिया का सबसे फ़ास्ट चार्ज होने वाला फ़ोन, जाने कीमत और फीचर,
Moto X50 Ultra: दोस्तों अगर आप भी काफी दिनों से वेट कर रहे थे बजट फ़ोन वो भी दमदार फीचर्स और बेस्ट चार्जिंग सपोर्ट के तो अब आपका इंतज़ार हुआ ख़तम। जी हा दोस्तों सही पढ़ा आपने। आपको जानकारी के लिए बता दे की मोटोरोला फ़ोन कंपनी ने हाल ही मे Moto X50 ultra को लॉन्च कर दिया है जिसका परफॉरमेंस काफी लुभाने वाला है। आगे हमने इस पोस्ट मे इस फ़ोन के बारे मे पूरी जानकारी दी हुई है। अगर आप इस फ़ोन मे इंट्रेस्ट रखते है तो ये पूरी पोस्ट जरूर पढ़े।
Camera quality of Moto X50 Ultra: बात करें इस फ़ोन के कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए Moto X50 ultra के बैक पैनल पर 50MP OIS मेन सेंसर दिया गया है जो 50MP ultra-wide Samsung JN1 सेंसर और 64MP 3X portrait telephoto Omnivision OV64B लेंस के साथ मिलकर काम करता है। बात करें सेल्फी कैमरे की तो सेल्फी के लिए Moto X50 Ultra मे 50MP Selfie Camera सपोर्ट दिया गया है है। यह एफ/1.9 अपर्चर पर काम करने वाला लेंस है जो auto focus तकनीक बना है।
Battery quality of Moto X50 Ultra: बैटरी की बात करें तो moto के इस फ़ोन मे 4,500mAh बैटरी दी गई है। इसी के साथ यह फोन 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग तथा 5W रिवर्स चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करेगा।
Display quality of Moto X50 Ultra: बता दे moto X50 ultra मर 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिलने वाली है। यह स्क्रीन OLED पैनल पर काम करती है है जो 144Hz रिफ्रेश रेट पर सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पर HDR 10+ और 2500nits पिक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है।
Processor quality of Moto X50 Ultra: प्रोसेसर की बात करें तो moto के इससे फ़ोन मे आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 का प्रोसेसर मिल जायेगा जिसमे आप जबरदस्त गेमिंग का मजा ले सकते है।
Storage quality of Moto X50 Ultra: स्टोरेज के ऑप्शन की बात करें तो यहाँ आपको 3 ऑप्शन मिलने वाले है जिसमे 12/256GB,12/512GB,16/1TB शामिल है आप in तीनो मे किसी के भी साथ जा सकते है।
Price of Moto X50 Ultra: बात करे इससे फ़ोन की कीमत की तो india मे इसकी कीमत 12/256GB का 46,999 और 12/512GB का 50,999 और 16/1TB कक 54,999 तक हो सकती है।
1 thought on “Moto X50 Ultra, आ गया है दुनिया का सबसे फ़ास्ट चार्ज होने वाला फ़ोन, जाने कीमत और फीचर,”