Realme 11 pro 5G, Review of realme 11 pro 5g, realme ने लॉन्च किया 100MP कैमरे वाला फ़ोन,
Realme 11 pro 5G: ये फ़ोन डिज़ाइन मे काफ़ी यूनिक है इसके बैक पैनल पर लेदर प्लेटेड टेक्सचर दिया हुआ है इसके साथ इससे फ़ोन मे आपको कर्व डिस्प्ले मिलती है। Realme 11 pro स्मार्टफोन को 100MP कैमरा के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट कि कर्व डिस्प्ले के साथ आता है। फ़ोन मे 5000mAh कि बैटरी दी गयी है। फ़ोन जितना बैक साइड से देखने मे अच्छा लगता है उससे कहीं ज्यादा शानदार ये फ्रंट साइड दे देखने मे लगता है इसका फ्रंट लुक प्रीमियम स्मार्टफोन कि याद दिलाता है। कम से कम शब्दों मे कहाँ जाये तो ये फ़ोन 25,000 कि कीमत मे सबसे अच्छी डिज़ाइन वाला फ़ोन मना गया है। फ़ोन मे Octa Core MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया हुआ है।
Highlight Points Realme 11 pro 5G
- Display
- Camera
- Battery
- Processor
- Storage
- Price
Display quality of Realme 11 pro 5G: realme 11 pro मे 6.7 इंच कि कर्व डिस्प्ले दी गयी है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह डिस्प्ले फुल HD+ रिज्यूलेशन को सपोर्ट करती है। फ़ोन को टच संपलिंग रेट 360Hz है फ़ोन मे HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है। फ़ोन कि पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। कुल मिलाकर डिस्प्ले के मामले मे उस स्मार्ट फोन मे कोई कमी नहीं है।
Camera quality of Realme 11 pro 5G: बात करें पहिने के कैमरा की तो इसके रियर मे 100MP OIS pro लाइट कैमरा दिया गया है। स्किन कलर और स्काई कलर को अच्छे से कैप्चर करता है। उसके अलावा 2x इस सेंसर ज़ूम दिया गया है साथ ही 2MP वाला माइक्रो कैमरा दिया गया है।
Battery quality of Realme 11 pro 5G: realme के इससे फ़ोन मे 5000mAh कि बैटरी मिलती है। 67W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये फ़ोन 45 मिनट मे फुल चार्ज हो जाता है। फ़ोन सिंगल चार्ज मे पूरे दिन आराम से चल जाता है।
Processor quality of Realme 11 pro 5G: Realme के इससे फ़ोन मे Octa Core MediaTek Dimensity 7050 का प्रोसेसर दिया हुआ है जो इससे फ़ोन को एक गेमिंग फ़ोन कि तरफ मोड़ता है आप इससे फ़ोन मे बड़े से बड़े गेम आसानी से खेल सकते है आपको एक बेस्ट परफॉरमेंस मिलेगी।
Storage quality of Realme 11 pro 5G: फ़ोन मे आपको 2 स्टोरेज ऑप्शन मिलता है जिसमे एक 8/128GB और दूसरा 12/256GB।
Realme 11 pro 5G price in India : बात करें इससे फ़ोन कि कीमत कि तो इसके 8/128GB वाले फ़ोन कि कीमत 23,999₹ और 12/256GB वाले फ़ोन कि कीमत 25,999₹ है।