Realme C35, review of realme c35, Realme ने लॉन्च किया जबरदस्त फोन कम से कम कीमत पर,

Realme C35, review of realme c35, Realme ने लॉन्च किया जबरदस्त फोन कम से कम कीमत पर,

Realme C35: Realme कंपनी ने अपनी C सीरीज के Realme c35 को लॉन्च कर दिया है खास बात ये है कि कम कीमत के साथ फ़ोन मे बहुत अच्छा और दमदार फीचर मिल रहा है फ़ोन मे आपको 6.6 इंच कि FHD फुल स्क्रीन कि डिस्प्ले मिल जायेगी जिसका स्क्रीन रिज्यूलेशन 2400×1080 तथा रिफ्रेश रेट 60Hz तक रहेगा। Processor कि बात करें तो इसमें आपको UnisocT616 का processor दिया गया है। बात करें स्टोरेज कि तो फ़ोन मे 4/64GB तथा 6/128GB का दो स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। फोन मे Realme UIR edition पर आधारित एंड्राइड 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है बैटरी बैकअप कि बात करें तो realme c35 मे 5000mAh कि बैटरी तथा 18W कि क्विक चार्जिंग कितना भी लगी है। बात करें realme c35 के कैमरा सेटअप कि तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा तथा 2MP का माइक्रो सेंसर और 2MP का ब्लैक एंड वाइट कैमरा सेंसर दिया हुआ है।।

Highlight Points :

  • Camera
  • Display
  • Processor
  • Storage
  • Battery
  • Price

Camera quality Realme C35: फ़ोन मे 50MP AI का ट्रिपल कैमरा सेटअप लगा हुआ है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP तथा 2MP का माइक्रो सेंसर और 2MP का ब्लैक एंड वाइट सेंसर डाला हुआ है।

Display quality Realme C35: डिस्प्ले कि बात करें तो इसमें 6.6 इंच कि FHD फुल स्क्रीन लगी है जिसका स्क्रीन रिज्यूलेशन 2400×1080 पिक्सेल है रिफ्रेश रेट कि बात करें तो इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट है।

Processor quality Realme C35:  realme c35 मे UnisocT616 का प्रोसेसर सपोर्ट मिलता है जो इससे फ़ोन को एक गेमिंग फ़ोन कि तरफ मोड़ देता है।

Storage quality Realme c35: स्टोरेज कि बात करें तो इससे फ़ोन मे दो स्टारेज ऑप्शन मिलते जय जिसमे एक 4/64GB और दूसरा 6/128GB का है।

Battery quality Realme c35: बात करें इससे फ़ोन कि बैटरी कि तो इसमें  18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh कि बैटरी डाली हुई है।

Realme C35 Price in india: जैसा कि आपको हमने बताया के इससे फ़ोन मे 2 स्टोरेज veriant आता है। जिसमे 4/64GB कि कीमत 10,999 है और 6/128GB कि कीमत 11,999 रुपये है।

Leave a Reply